सेवा में,
श्रीमान मुख्य निर्वाचन अधिकारी,
चुनाव आयोग जयपुर,
राजस्थान।
विषय : प्रदेश में कोरोना रोकथाम चुनाव करवाने बाबत ।
महोदय जी,
उपरोक्त विषय अंर्तगत निवेदन है कि राजस्थान प्रदेश में कोरोना फेल रहा है, जिससे सरकार भयभीत होकर रात्रि कर्फ्यू लगाने को विवश है, साथ ही प्रदेश की जनता में डर है कि कहीं लॉकडाउन लगने से होली का त्योंहार कोराेना को बलि न चढ़ जाए ।
अतःआपसे निवेदन है कि प्रदेश में जल्द से जल्द चुनाव कराने की घोषणा करें । बड़े बड़े नेताओं को भेज कर प्रतिदिन रैलियां आयोजित करवाए । इससे लाखों की संख्या में भीड़ इक्ठी होगी तथा कोरोना भीड़ को देखते ही डर जायेगा और तुरंत प्रदेश छोड़कर भाग भाएगा ।
उदाहरण के रूप में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम व पुंडुचेरी में चुनाव के कारण कोरोना इन क्षेत्रों में जाने से मना कर रहा है ।
अतः आप से पुनः निवेदन है कि प्रदेश में अतिशीघ्र चुनाव करवाने की कृपा करें ।
भवदीय
समस्त प्रदेशवासी
राजस्थान