रविवार, 24 फ़रवरी 2019

तेरे पैरों की आहट


सुन कर तेरे पैरों की आहट चेहरे पर रंगत आ जाती है
कुछ देर बाद जब तुँ ना दिखे तो फिर से मायूसी छा जाती है
क्यों यह उदासियाँ चेहरे से जाती नहीं
क्यों अब बगैर तेरे रहा जाता नहीं
जब जब रहना चाहता हूँ बगैर तेरे
तब तब होश उड़ जाते हैं मेर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें