मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018

गुलाबों के इशारे


तूँ समझ ले मेरे गुलाबों के इशारे
मेरी जिन्दगी अब तेरे ही सहारे
भले ही तूँ दूर मुझ से चली गई हैं
तूँ आज भी मेरे उतनी ही करीब है
जितनी धड़कन दिल के करीब है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें