दोस्तों जब भी कोई मिलता है तो अक्सर यही पूछता है ।
अभी कहाँ रहता है ?
कहाँ रहने लगा ?
क्या करता है ?
क्या कर रहा है ?
यह ऐसे प्रश्न हैं जिनका जवाब दे पाना बड़ा मुश्किल है। यह केवल मुझसे ही नहीं अपितु आपसे भी पूछे जाते हैं।
मैंने इन प्रश्नों का अपने तरीके से जवाब निकला है, शायद आपको पसंद आये।
मुझसे जब भी कोई पूछता है तो मैं एक ही जवाब देता हूँ -
कहाँ रहने लगा ?
क्या करता है ?
क्या कर रहा है ?
यह ऐसे प्रश्न हैं जिनका जवाब दे पाना बड़ा मुश्किल है। यह केवल मुझसे ही नहीं अपितु आपसे भी पूछे जाते हैं।
मैंने इन प्रश्नों का अपने तरीके से जवाब निकला है, शायद आपको पसंद आये।
मुझसे जब भी कोई पूछता है तो मैं एक ही जवाब देता हूँ -
"Past में रहकर लिखूँ कहानी,
Present में लिखूँ कविता ।
Future का सोचकर दिमाग ही सटकता ,
वस इसी लिए future का नही सोचता ।।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें